विशिष्ट पोस्ट

Shravan Sanidhya Wallpaper

शनिवार, 30 सितंबर 2017

How to earn money through Internet | इंटरनेट से पैसे कमाने के 25 तरीके

           नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा इंटरनेट की मदद से कैसे पैसे कमा सकते हैं बस इसके लिए आपके पास एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए | चलिए देखते हैं फिर वह 15 टिप्स तरीके क्या क्या है  



  1. अपने खुद का Website Or Blog Start करके Advertising Networks के Through पैसे कमा सकते है Like Google AdSense And BuySellAds.आप आपने खुद का Ads Google DFP का Use करके Direct Sell कर सकते है.
  2. अपने खुद का YouTube Channel बनाए And YouTube Partner बनकर अपने Video को Monetize करें.आप अपने Video को और भी Multiple Video Site में Upload कर सकते है और Internet से पैसे कमा सकते है.
  3. कुछ Creative चीज बनाइये Like Bags,Jewelry,Paintings,Craft Items And अपने Items को EtsyArtFire और EBay के Through Online बेचकर पैसे कमाइए.
  4. Shopify और SquareSpace का Use करके अपने खुद का Online Store बना सकते है And आप इसमें अपने Physicals And Digital सामान Like Furniture,Clothes,Software Etc. Sell करके Online पैसे कमा सकते है.
  5.  T-Shirt Design बनाए और ThreadlessZazzle And CafePress के माध्यम से Sell करें.
  6. कोई Book Write करें And अपने Book को Kindle Store, Google Play And IBooks में Publish करें.आप अपने Books Smashwoods And BookBaby जैसे Other Retailers को भी Sell कर सकते है.
  7. आप Udemy And SkillShare में जाकर Instructor बन सकते है And अपने Favorite Subject( Guitar, Literature,Yoga,Foreign Languages Etc) की Teaching Worldwide Audience के साथ करके Online पैसे कमा सकते है.
  8. Computer Coding/Programming सीखें And अपने Software Development Project को Guru, ELance और Rent-A-Coder (Now Freelancer.Com) में Sell/Service करें.
  9. Virtual Office Assistant And Offer Administrative बनकर घर बैठे अपने Clintes को Remotely Technical Assistance करें.आप ELance, TaskRabbit And ODesk का Use करें Work Find करने के लिए.
  10. MailChimp का Use करके Email Newsletter Launch करें,उसके बाद Sponsors Or Subscription Find करें,जब लोग आपके Mail पढ़ेंगे आप को पैसे मिलेगा. HackerNewletter और Launch.Co Good Examples है.
  11. Google Helpouts Use करके Worldwide One-On-One Video Help Offer कर सकते है.आप Cooking,Teach Maths,Fitness And Nutrition Tips Etc. की Live Classes दे सकते है.
  12. Scripts, Browser Extensions, Plugins Or Mobile Apps IOS And Android के लिए Create करके उसका Source Code को CodeCanyonChupa Or BinPress Sell करें.
  13. अगर आप को Computer की Basic आती है और आप थोड़ा बहुत Computer Related Work कर लेते हो तो आप Mechanical Turk, और Amazon Service में जाकर Online Data Entry Operator का जॉब कर सकते है.
  14. अगर आप को Logo Design, Web Design, Brochures And Other Marketing Material के बारे में जानकारी है तो आप CrowdSpring,99Designs And DesignCrowd से जुड़कर Professionals के साथ काम कर सकते है.
  15. अगर आपकी आवाज़ अच्छी है तो आप Audio Narrator बनकर Online पैसे कमा सकते है.Sign-Up As An Audio Narrator At Umano Or Become A Voice Over Artist At VoiceBunny And Voice123.
  16. आपने खुद का Music बनकर आप Amazon MP3, ITunes, Pandora Or Spotify, DistroKidTunecore,Loudr.Fm And CDBaby जैसे Website में Share करके भी Internet से पैसा कमा सकते है.
  17. आप VigilinkShareASale, CJ LinkShare Or Amazon का Use करके एक Successful Affiliate बन सकते है And Commission के Through पैसा कमा सकते है.
  18. अगर आप Educators And Teachers है, तो आप Student को Online Homework Or On Demand Teaching देकर पैसे कमा सकते है.Apply To Become An Online Tutor At Tutor.ComInstaEdu और TutorVista.
  19. अगर आप के पास कोई Free रूम है तो आप उसे Airbnb में Online List कर दें And Earn Money Through Hosting A People.
  20. आप एक Photographer है तो आप अपने खुद का Photo Creative Market,PhotoDuneIStockPhoto Or ImgEmbed Website में जाकर Sell कर सकते है And इनकी खास बात यह है की यह Website आप को License भी देती है.
  21. अपने पुराने Stuff Like – Old Books, Children’s Toys, Gadgets, DVDs, Furniture, Etc को ऑनलाइन OLX,Quciker,EBay में Sell करके Extra Money Earn कर सकते है.
  22. UserTesting में जाकर Account Open करें And एक Website Tester बनकर पैसे कमाए.
  23. Skype And Chrome Remote Desktop का Use करके आप Online Tech Support Or Other Services देकर पैसे कमा सकते है.
  24. Fiverr And PeoplePerHour Website में जाकर आप Translation,Graphic Design,Writing,SEO Etc का काम कर सकते है.
  25. आप Flipping Websites का Business करके भी Online पैसा कमा सकते है, आप FlippaGoDaddy Auctions And Sedo का उसे कर सकते है Domain Buy And Sell करने के लिए.
दोस्तों, जो तरीका मैंने ऊपर बताया है वो Internet से पैसे कमाने के लिए Best तरीके है,वैसे और भी बहुत से तरीके है Online Money Making के अगर आप को इसके अलावा भी कोई तरीका मालूम हो तो Comment के Through जरूर Share करें.

मंगलवार, 19 सितंबर 2017

What Should be the Qualities of Entrepreneur | Hindi

इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कैसे आप एक सफल Entrepreneur बन सकते है और इसके लिए आपके अंदर कौन-कौन सी काबिलियत होनी चहिये, चलिए स्टार्ट करते है.


दोस्तों हर किसी का सपना होता है कि काश मैं एक सफल बिजनेसमैन होता, या फिर मेरा भी बिजनेस होता लेकिन क्या आपको पता है कि ये ‘काश’ शब्द हटेगा कैसे?
अगर नहीं पता तो आइए इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि ये ‘काश’ आप कैसे हटा सकते हैं और कैसे खड़ा कर सकते हैं अपना कारोबार Startup और कैसे बन सकते है एक सक्सेसफुल इंटरप्रेन्योर.
एक इंटरप्रेन्योर के लिए खास टिप्स हिंदी में
1 – अपने अंदर लीडरशिप स्किल जगाइए Leadership Skills
अगर आप खुद का काम करना चाहते हैं और अपने आपको एक इंटरप्रेन्योर का दर्जा देना चाहते है तो सबसे पहले आपको एक बेहतर लीडर बनना होगा क्योंकि अगर आप एक अच्छे लीडर साबित होंगे तो आप अपने कर्मचारियों से अच्छा और बेहतर काम करा सकेंगे.
अपने काम के लिए आपको दूसरों पर निर्भर होना ही पड़ेगा इसलिए जरूरी है कि आप दूसरों को साथ लेकर चलें और एक अच्छे लीडर कहलाएं क्योंकि अगर आपके नीचे काम करने वाले आपसे खुश रहेंगे तो वह अपना बेहतर देंगे जिससे आपके बिजनेस को फाएदा होगा।
2 – थोड़ा हटकर सोचें Think Different
बिजनेस में जरूरी नहीं कि आप भेड़ चाल चलें या फिर ये सोचें कि रतन टाटा ने ये बिजनेस किया तो मैं भी यही कर लूं, जरूरी नहीं कि इससे आपको फायदा मिले बल्कि आपको फायदा तब मिलेगा जब आप थोड़ा अलग सोचने की काबिलियत रखते हों.
क्योंकि आपको अपने आइडिया को बेचना है, प्रॉडक्ट को बेचना है या फंड का जुगाड़ करना है और ऐसा तभी हो सकता है जब आप आम लोगों से हटकर सोचते हों जरूरी नहीं कि आप पैदाइशी creative हों, इसे डेवेलप भी किया जा सकता है.
3 – समस्याओं का समाधान करना आना चाहिए
आप कोई भी Business करे, बिजनेस करें और समस्या ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता है इसलिए छोटी-मोटी परशानियो, समस्याओं या फिर रुकावटों से घबराएं नहीं और उनके समाधान की सोचें समस्याओं को हल करने का हुनर आपके पास होना चाहिए कुछ लोग समस्याओं को देखकर घबरा जाते हैं, तो कुछ उन्हें चुनौतियों के रूप में स्वीकार करते हैं तो आप भी समस्याओं को देख कर घबराएं नहीं और एक चुनौती के रूप में उनका डटकर सामना करें… self confidence बनाये रखे.
4 – जिस फील्ड में उतरना चाहते हैं उसकी पूरी जानकारी ले लें
अक्सर देखा जाता है कि लोग बिजनेस में उतर तो जाते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव के कारण वह उसे ज्यादा लंबा नहीं खीच पाते और निराश होकर उसे बंद कर देंते हैं और अगर किसी तरह धक्का लगाकर चलाते भी रहते हैं तो उन्हें मुनाफा नहीं मिल पाता.
ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आपके पास उस बिजनेस की पूरी जानकारी होनी चाहिए, जिस क्षेत्र में उतरना चाह रहे हों आपको पता होना चाहिए कि कोई इंटरप्रेन्योर के लिए पैसों का बंदोबस्त कहां से किया जाएगा आप जिस मार्केट में घुसने वाले हैं उसमें कितनी प्रतिस्पर्धा competition है, इसी तरह आपको यह भी पता होना चाहिए कि आप अपने सर्विस या प्रॉडक्ट को मार्केट में कैसे उतारेंगे.
5 – आपका लक्ष्य क्या है Goal Set करे
इंटरप्रेन्योर के लिए बेहद जरूरी होता है कि आप अपने लक्ष्य से अच्छी तरह से वाकिफ हों लक्ष्य दो तरह के होते हैं, एक- ‘कम समय का’ short term और दूसरा- ‘लंबा समय का’ long term आपको दोनों के बीच का अंतर पता होना चाहिए और साथ में अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए आपके पास समयसीमा भी होनी चाहिए ताकि आपको पता रहे कि आप कितने समय में कितना सफल हो पाए हैं इस सबके के लिए आपके पास to do list हर समय तैयार होनी चाहिए.
6 – रिस्क लेना आना चाहिए
कोई भी बिजनेस जब तक नहीं किया जा सकता, तब तक कि आप रिस्क लेने की क्षमता ना रखते हों क्योंकि मार्केट में पैसा लगाना एक तरह का रिस्क ही होता है, लोगों को डर होता है कि अगर पैसा वापस नहीं आ पाया तो मुझे घाटा लग जाएगा.
लेकिन यह भी सच है कि जो ऐसा सोचता है वह कभी बिजनेस नहीं कर सकता इसलिए आपको बिजनेस के लिए रिस्क तो लेना ही पड़ेगा इसलिए रिस्क लेने से डरें नहीं, लेकिन हां समझदारी जरूर दिखाएं एक calculated risk ले.
इस तरह से आप एक सुपर सक्सेसफुल इंटरप्रेन्योर बन सकते है try जरूर करे और जब आप इसमे सफल हो जाये उसके बाद दुसरो को सिखाये… ताकि जिन लोगो को नहीं पता कैसे एक बिजनेसमैन बना जाता है तो उनकी हेल्प हो सकती है.
दोस्तों अगर आप इन तरीकों को अपनाते हैं, तो निश्चित रूप से अपना खुद का व्यवसाय खड़ा कर सकते हैं और आप एक बहुत famous इंटरप्रेन्योर बन जायेंगे तो आज के लिए इतना ही, हम फिर से आपसे रूबरू होंगे एक नए विषय के साथ जो आपके जुड़ा होगा, और आपकी entrepreneurship के लिए हमारी और से बहुत-बहुत शुभकामनाएँ.

How to get Startup Idea | Hindi

आज का समय इंडिया में startup का समय है हर कोई अपना बिज़नेस, अपनी कंपनी, अपनी वेबसाइट बनाना चाहता है… बहुत अच्छी बात है सबको करना चाहिए जिससे हमारा भारत देश पुरे संसार में आगे बढ़ सके और पूरी दुनिया में इंडिया अपना लोहा मनवा सके इसके लिए भारत सरकर भी बहुत सपोर्ट कर रही है Startup India के माध्यम से...



बहुत सारे लोग रोजाना 1000 काम करते है, बिज़नेस स्टार्ट करते है, वेबसाइट लांच करते है, कंपनी खोलते है किन्तु उन हजारो में से 1 या 2 की लोग सफल हो पाते है… बाकी लोग फैल हो जाते है क्यूँ?
ऐसा क्यूँ होता है… इस आर्टिकल में हम आपको point to point समझाने की पूरी कोशिश करेंगे की आप अपनी business, startup, company में फैल ना हो, अगर आप अपने startup में फैल नहीं होना चाहते है तो हमारे बताये गये पॉइंट्स के according अपने बिज़नेस, स्टार्टअप का सिलेक्शन करे हमे पूरी आशा है फिर आप fail नहीं होंगे.
आइये, बात करते है उन बिंदु पर जो मदद करेंगे आपको आपका business idea खोजने में.

आज का समय इंडिया में startup का समय है हर कोई अपना बिज़नेस, अपनी कंपनी, अपनी वेबसाइट बनाना चाहता है… बहुत अच्छी बात है सबको करना चाहिए जिससे हमारा भारत देश पुरे संसार में आगे बढ़ सके और पूरी दुनिया में इंडिया अपना लोहा मनवा सके इसके लिए भारत सरकर भी बहुत सपोर्ट कर रही है Startup India के माध्यम से.


बहुत सारे लोग रोजाना 1000 काम करते है, बिज़नेस स्टार्ट करते है, वेबसाइट लांच करते है, कंपनी खोलते है किन्तु उन हजारो में से 1 या 2 की लोग सफल हो पाते है… बाकी लोग फैल हो जाते है क्यूँ?
ऐसा क्यूँ होता है… इस आर्टिकल में हम आपको point to point समझाने की पूरी कोशिश करेंगे की आप अपनी business, startup, company में फैल ना हो, अगर आप अपने startup में फैल नहीं होना चाहते है तो हमारे बताये गये पॉइंट्स के according अपने बिज़नेस, स्टार्टअप का सिलेक्शन करे हमे पूरी आशा है फिर आप fail नहीं होंगे.
आइये, बात करते है उन बिंदु पर जो मदद करेंगे आपको आपका business idea खोजने में.


How to Get Startup Idea
यहाँ एक बात आपको बताना चाहते है आप कोई भी idea का selection करे, अपने आस पास हो रही गति-विधि से मिलता जुलता example ले ताकि आपको सारी चीजे अच्छे से clear रहे क्या problems है और क्या solutions क्योंकि idea वही होता है जो दिक्कतों को हल करे.
1) पेन पॉइंट क्या है What is the pain point
जब कोई भी founder किसी भी नये idea को लेकर मार्किट में आता है तो उसके पीछे एक दर्द भरी दास्तान होती है जो खुद फाउंडर ने झेली होती है क्योंकि कोई भी आइडिया बिना लॉजिक के काम नहीं करता है… कोई भी खोजकर्ता जब किसी idea की खोज करता है जो लॉजिक उसके आइडिया में होता है तो उस टाइम वो इंसान उस प्रॉब्लम से जूझ रहा होता है उस वक़्त उसको जो पेन/दर्द होता है उससे एक आइडिया निकल कर आता है.
Friends, इसी प्रकार जब आप किसी startup idea के बारे में सोचते हो तो आपके दिमाग में उससे जुड़े पेन point होने चाहिये फिर आप कैसे उन्हें हल करेंगे ये सब आपके concept के लिए बहुत जरुरी है.
2) ये किन लोगो के काम आयेगा Who is this for
आप जो आइडिया अपने mind में सोच रहे है ये idea किस तरह के लोगो के काम आयेगा… क्या मेरा आइडिया businessman लोगो के काम आयेगा, क्या मेरा आइडिया सिर्फ बहुत अधिक पढ़े लिखे लोगो के काम आयेगा, मेरा आइडिया सिर्फ city वालो के लिये है, मेरा आइडिया सिर्फ 35 साल से ऊपर के लोगो के लिये है इत्यादि…
ये आपको फिगर आउट करना होगा कि मेरा startup idea कैसे लोगो के काम आयेगा… हो सके तो ऐसा idea सोचे जो हर age, group, गांव, शहर सबके काम आये.
3) आपका सॉल्यूशन क्या है What is the Solution
जो भी आपका आइडिया होगा वो मार्किट में क्या सॉल्यूशन देगा, किस तरह देगा ऑनलाइन देगा या ऑफलाइन देगा… लोगो को घर-घर जाकर solutions देगा या जिस तरह से आप उसे डिजाईन करना चाहते है वो picture आपके दिल और दिमाग को बहुत साफ़-साफ़ दिखाई देनी चाहिये.
4) कोई इस काम को पहले से कर रहा है Before doing any
अपने startup को start करने से पहले आपको एक मार्किट research करनी होगी, कि जो idea आप लॉच करने जा रहे है कही वो पहले से मार्किट में तो नहीं है ये बहुत जरुरी है आपकी अपनी समझ के लिये… इसके लिये आप अपने कुछ trustable लोगो से बात करे internet पर सर्च करे newspaper में देखे आपको एक idea हो जायेगा की जो काम आप शुरू कर रहे है वो मार्किट है या नहीं.
5 क्या आपका सॉल्यूशन दुसरो से अलग है Is your solution different
एक important बात कभी भी किसी के idea की copy ना करे ऐसा करना आपको फायदा का सौदा नहीं रहेगा क्योंकि जब कोई idea design होता है तो उसे design करने वाला ही उसकी सारी जानकारी रखता है… आप जो बिज़नेस आइडिया या कंपनी स्टार्ट करने की सोच रहे है उसके लिये बेहद जरुरी है कि आपकी company या business आइडिया दूसरे लोगो के idea से अलग कैसे लोगो को सॉल्यूशन देगा फिर अगला step ले.
6) क्या में ग्राहक से पैसे चार्ज कर सकता हूँ What can I charge
ये आपके startup idea पर depend करता है आपका business idea मार्किट में कैसे काम करता है कैसे लोगो के काम आ रहा है उनकी दिक्कतों को कितना solve कर रहा है, आपका idea customers को पसंद आ रहा है या नहीं उनके काम को easy बना रहा है या नहीं… अगर आपका बिज़नेस idea ये सब कंडीशन customers की fulfil करता है तो आप बड़े आराम से ग्राहकों से पैसे चार्ज कर सकते है.
कितने पैसे चार्ज कर सकते है? ये आपके बिज़नेस एरिया पर निर्भर करता है आपका मार्किट कैसा है लोग कैसे है उस एरिया की फाइनेंसियल कंडीशन कैसी है इन सबके हिसाब से पैसे चार्ज करे.
हमे पूरी आशा ये जो 6 पॉइंट्स हमने आपको बताये है की कैसे आपके startup idea को choose करने में आपके बहुत काम आयेंगे… यदि आपके दिमाग में आपभी कोई idea चल रहा है जो आप start करना चाहते है तो अभी इन 6 points के according कैलकुलेट करे आपका काम आसान हो जायेगा.
हमे कमेंट करके बताये How to Get Startup Idea कैसे चुने स्टार्टअप आइडिया, पोस्ट आपको कैसी लगी आपके कितना काम आयी ये सब हमे आपकी कमेंट देखकर बहुत ख़ुशी मिलती है. धन्यवाद

How to Start a Startup In India | Hindi

क्या आप कोई बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते है, करने की सोच रहे है या आप कोई स्टार्टअप शुरू करने का विचार कर रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े फायदे चीज है आखिर तक पड़े हमने पुरे step by step बताया है How to Start a Startup in India भारत में एक स्टार्टअप कैसे शुरू करे.
कैसे शुरू करें अपना स्टार्टअप
जब आप कोई भी बिज़नेस start करने के बारे सोचते है तो आपके दिमाग में कई सारे सवाल आते है कुछ question के answer तो आपको मिल जाते है किन्तु बहुत सारे ऐसे doubt होते है जो clear नहीं होते, आज इस पोस्ट में वो सारे संदेह मिट जायेंगे, फिर आप बड़ी आसानी से अपना startup business शुरू कर पायेंगे.
कैसे-कैसे question आते है एक entrepreneur के माइंड में जब कोई startup की शुरुआत करते है जैसे: बिज़नेस idea कौनसा फाइनल करे, बिज़नेस का नाम कैसे फाइनल करे, रजिस्टर कैसे करे अपना startup, customer कैसे मिलेंगे ये सब सवाल मन में आते है आज आपके वो सारे सवाल clear हो जायेंगे...




How to Start a Startup in Hindi
1) अच्छे idea के बारे में सोचो Think of a good idea
किसी भी startup को start करने के लिए एक अच्छे idea की जरुरत होती है, अब बात ये आती है अच्छा idea कौनसा होगा ये हमे कैसे पता चले… दोस्तों हमने काफी research करने के बाद एक special पोस्ट लिखी है जिसे पढ़कर आप अपने idea का चयन बड़े आराम से कर सकते है आपको खुद महसूस हो जायेगा की आपका जो idea है वो एक good idea है या नहीं जरूर पढ़े…

2) बिज़नेस प्लान को लिखें Write a business plan
जब आप अपना आईडिया फाइनल कर ले उसके बाद…आपको अपने स्टार्टअप idea को अपने बिज़नेस प्लान को पेपर पर write down करने की जरुरत है…जब आप अच्छे से अपना business प्लान लिख ले उसके बाद एक to do list भी बनाये की कौनसा काम कैसे करना है.
3) मार्किट को analysis करे Do research your market
अपने मार्किट को समझे जहाँ आपको अपना startup business शुरू करना है…कैसे करे market research सबसे पहले अपने idea को पूरी तरह से 100% समझे क्योंकि अगर आपका idea आपको ही clear नहीं है तो फिर दिक्कत की बात है.
दूसरी बात, मार्किट में निकले जो प्रोडक्ट आप बेचना चाहते है या जो सर्विस आप देना चाहते है उस मार्किट के लोगो को वाकई जरुरत है उस product और service की ये सारी चीजे अच्छे से देख ले.
4) देखें बाजार में क्या miss है See what is missing in the market
मार्किट रिसर्च करने के बाद आपको पता चल जाता है आपका बिज़नेस मॉडल क्या है मार्किट में कैसा रहेगा, मेरे startup business में एक ऐसी खासबात है जो मार्किट में miss है कोई भी वो सर्विस नहीं दे रहा है मुझे उस मिसिंग पार्ट पर काम करना है और इस तरह से में market में अच्छा कर सकता हूँ.
5) अपने स्टार्टअप का नाम चयन करे Choose name of your startup
अपने startup का नाम चुने… बहुत सारे लोगो के सामने नाम चयन करने में बहुत समस्या आती है कैसे सही नाम फाइनल करे, हम आपको एक सलाह देते है सबसे पहले तो ये सोचे की आपको अपने उस बिज़नेस को कहाँ लेके जाना है… अगर आपको एक बड़ा ब्रांड बनाना है तो नाम छोटा और meaningful होना चाहिए साथ ही साथ unique भी होना चाहिए.
अब छोटा और सार्थक नाम कैसे चुने… आप अपने ब्रांड में किसी चीज को promote करना चाहते है तो उससे related कुछ word ले सकते है अगर आप पार्टनरशिप में काम कर रहे है तो दोनों पार्टनर से सम्बंधित नाम choose कर सकते है.
6) एक मॉडल बनाये Make a model
अपने startup बिज़नेस का एक business model तैयार करे… अब ये बिज़नेस मॉडल क्या होता है, आप जो करना चाहते है वो system कैसे काम करेगा, क्या-क्या products होंगे क्या-क्या services होंगी किस एरिया में बिज़नेस करना है किन-किन resources की जरुरत पड़ेगी क्या-क्या मेरे पास है और क्या मुझे बहार से arrange करना है ये कैसे लोगो के काम आयेगा कस्टमर्स को कितना फायदा होगा मेरे idea से… ये सब आपके model के अन्तर्गत आते है इस तरह आप अपना model बनाये.
7) 100 लोगों को अपना मॉडल दिखाये Show the model to 100 peoples
जब आपका मॉडल बन कर ready हो जाये, सबसे पहले 10 बार कम से कम उसे चेक करे ऊपर से नीचे तक ताकि आपको पूरा समझ में आ जाये आपने लिखा क्या है…फिर वो ही मॉडल ऐसे 100 लोगो को दिखाये जिन्हें आप जानते है और आपके विश्वास के आदमी है और आपको गलत होने पर सही advice दे सकते है ऐसे ही किसी से business model के बारे में बात न करे आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
8) सह-संस्थापक खोजें Find a co-founder
जब आपको पूरा भरोशा हो जाये, जब आप अपना business model 100 लोगो को दिखा दे और आपको लगता है मुझे इसी model के साथ अपना startup करना है तो अब सबसे पहले अपने अंदर self confidenceइतना भर ले ताकि आपको कोई भी problem हरा ना सके… अब अगर आपको Co founder के साथ मिलकर अपना startup शुरू करना है तो अपने स्टार्टअप के लिए सह-संस्थापक खोजें.
कैसे करे एक सही Co founder की तलाश… कोई भी इंसान इस दुनिया में सबसे पहले जब इस तरह का काम करता है तो वो उसे बताता है जिसे वो सबसे अधिक प्यार करता है किन्तु ये जरुरी नहीं की वो इंसान आपका सह-संस्थापक बने… अब आपको अपने trust able लोगो की list बनाये उसमे से priority define करे उसके बाद उन्हें Co founder के लिए Offer करे… अगर वो आपके साथ काम करने के लिए interested है तो ही आप उन्हें अपने साथ लेकर आये… किसी तरह की जोर जबरदस्ती न करे.
9) अपने स्टार्टअप बिज़नेस को रजिस्टर कराये Register your startup/business
फ्रेंड्स, आपका अगला कदम होना चाहिए कैसे अपने startup business को रजिस्टर कराये क्योंकि आपको एक अच्छा और successful businessman बनना है तो आपको सारे legal काम करने होंगे इसके लिए आप किसी लीगल adviser से विचार विमर्श कर सकते है और अपना बिज़नेस रजिस्टर कराये ताकि आपको future में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.
10) Funding की तरकीब निकाले Raise funding
अगर आपके पास पर्याप्त पैसे है अपने startup business में लगाने के लिए तो आपको ज्यादा tension लेने की आवश्यकता नहीं है और हाँ जो लोग ये सोचते है मुझे पैसे की जरुरत है मेरे startup के लिये उनके लिये एक ही advice है अपने idea को इतना बेहतरिन बनाये औरो से अलग बनाये quality रखे… फिर आपको funding की कोई दिक्कत नहीं आयेगी क्योंकि मार्किट में बहुत सारे इन्वेस्टर बैठे हुये है पैसे लगाने के लिए… अगर आपके startup में जान है तो वो खुद आपको संपर्क करेंगे.
11) लॉन्च करे Launch it
अब समय है अपने idea को real लाइफ में उतारने का… भगवान (अपने धर्म के अनुसार God को याद करके) का नाम ले कर अपना startup स्टार्ट कर देना चाहिए, जब आप अपने startup business को launch करे उस वक़्त आपके relatives आपके दोस्त आपके साथ हो तो बहुत अच्छी बात है सबको साथ लेकर चले.
12) एक गुरु खोजें करे Find a mentor
दोस्तों किसी भी काम में success होने के लिये बेहद जरुरी है अनुशासन, बिना नियम का पालन किये कुछ भी संभव नहीं है इसलिए business तो आप ही करेंगे किन्तु आपका कोई एक ऐसा reporter होना चाहिए जिसे आप सब कुछ किया हुआ अपडेट कर सके…और आगे की प्लानिंग कर सके… कैसे mentor खोजे कौन बन सकता है मेरा गुरु किसको बनाऊ इसमे आप सबसे पहले, अपने Papa को बना सकते है अगर आप शादीशुदा है तो ये काम आपकी पत्नी बड़ी आसानी से और बड़े अच्छे से कर सकती है या आपका कोई अच्छा friend इस काम के लिए आपका गुरु बन सकता है.
13) अपने ग्राहकों का follow up करें Follow up with your customers
जब आपको आपके बिज़नेस के लिए customers मिलना start हो जाये तो उनके साथ स्वयं बातचीत
करे उनकी हेल्प करे… अगर उनकी कोई problems है तो तुरंत solve करे चाहे आप कितना भी जरुरी काम कर रहे है.
अपने ग्राहकों को अपनी सर्विस से संतुष्ट करे… समय समय पर उनका follow up करे बात करते रहे, यदि आपको लगता है आपका customer आपकी service से आपके product से खुश है तो आप उनसे बोल सकते हो की वो आपकी सर्विस को refer करे अपने relation में ये तरीका आपके startup बिज़नेस को बहुत आगे लेके जा सकता है.
14) जल्दी से 1000 यूजर लाये Get to 1,000 users
अपने startup business को स्टार्ट करने के बाद आपका पहला milestone 1000 यूजर लाने का होना चाहिए, ये तभी possible है जब आपका idea लोगो के काम को आसान बना रहा है उनके time को save कर रहा है अगर आप ऐसा कर ले गये अपने customers को full satisfaction सर्विस दे दी तो आपको supper सक्सेसफुल होने से कोई नहीं रोक सकता… जैसे जैसे आपके पास यूजर बढ़ते जायेंगे वैसे-वैसे उनके साथ तालमेल अच्छा करते जाये.
15) सफलता – जो कुछ भी है Success – whatever that is
ये आखिरी point, आपने सारे काम कर लिये और 1% आप सफल नहीं हुये तो कोई आपको याद नहीं रखेगा कुछ दिन बाद सब भूल जायेंगे… इसलिए हमारे भी लास्ट word आपके लिये है सिर्फ success यही है जो कुछ है आपके स्टार्टअप बिज़नेस के लिये…लग जाईये पूरी ताकत के साथ.
Best of luck for your startup…