विशिष्ट पोस्ट

Shravan Sanidhya Wallpaper

शुक्रवार, 19 जनवरी 2018

11 Tips for Personality Development in Hindi

Hello Friends, आज मैं आपको कुछ Tips देने वाला हूँ, जिससे आप अपनी Personality Development(व्यक्तित्व विकास) कर सकते हैं.
“Personality Development”  ये Word, आपने बहुत सी जगहों में सुना होगा. इसे सीखने वाली बहुत सी Institutes और Learning Centers के बारे में भी सुना होगा. आज की Lifestyle में इसकी बहुत ज्यादा Importance है. चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.
Personality Development क्या है ? क्या ये आपके Looks के बारे में है ? या फिर आपके बात करने के तरीके के बारे में ? नहीं. Personality Development का मतलब ये बिलकुल नहीं है.इसका मतलब है आपकी हाव-भाव,बैठने-उठने का तरीका And Communication Skill Etc. इन सबका मेल ही Personality कहलाता है

व्यक्तित्व विकास(Personality Development) करने के11 Tips In Hindi


आज के Time में Successful बनने के लिए, आपको Smart और Quick-Witted (Situations के According खुद को Adjust करना) होना जरुरी है. मैं आपको 11 Tips बताने जा रहा हूँ, जिनसे आप अपनी Personality Develop कर सकते हैं.
1. Know Yourself (खुद को जाने)
सबसे पहले आपको खुद को समझना जरुरी है. आपको खुद पे ध्यान देना होगा, खुद को Analyze करना होगा. आपको अपनी Strengths और Weaknesses पहचाननी होंगी, और फिर इनपे काम करना होगा. किसी भी नयी चीज़ को Try करने से शर्माइये मत,और खुद पे Experiments करिये.
2. Bring Positivity In Your Outlook (अपने Looks पेPositivity लाइए )
Attractive Personality पाने के लिए, आपकी सोच, और आपके Outlook, दोनों को ही Positive होना जरुरी है. हम कैसा सोचते हैं, इससे हमारे Actions पे फरक पड़ता है. अगर आपकी Thinking ही Positive है, तो आपमें Confidence आ जायेगा, और इससे आपकी Personality पे अच्छा Impact आएगा. Life की Situations हमेशा ऊपर निचे होती रहती हैं. लेकिन Positive Outlook के साथ Life में आगे बढ़ने के लिए, आपको हर Situation की Brighter और अच्छी चीज़ों पे Focus करना जरुरी है.
3. Have An Opinion (हमेशा अपनी खुद की सोच रखे )
अपनी खुद की सोच होना, और उसे Confidently दूसरों के सामने रखना बहुत ही जरुरी है. इससे न सिर्फ आपकी Conversations Interesting होती हैं, बल्कि इससे आपको लोग Attention देने लगते हैं. अपनी Opinion सामने रखने से बिलकुल ना शर्माएं. अपने आस पास की चीज़ों की Information रखें.
4. Meet New People  (नए लोगों से मिले )
नए और अलग Nature के लोगों से मिलना आपके लिए बहुत अच्छा है, क्युकी इससे आप बहुत कुछ नया सीख सकते हैं. इससे आपको दूसरों के Cultures और Lifestyles को समझने का Chance मिलता है, और इससे आपकी खुद की Personality पे Positive Impact पड़ता है.
5. Read More Often And Develop New Interests (ज्यादा Read करे और नएInterests बनाए )
जिनके Interests काम होते हैं उनके पास बात करने के लिए ज्यादा टॉपिक्स नहीं होते. लेकिन अगर आपके बहुत से Interests हैं तो आप को हर चीज़ की Knowledge होती है, और लोग आपको पसंद करते हैं. आप चुप चाप बैठ कर बोर होने की जगह लोगो से Interesting Conversation कर सकते हैं. जब आप नए लोगों से मिलते हैं, तो ये सोचने की जरुरत नहीं है की क्या बात करें. आप अपनी Knowledge और Interests बाट कर अच्छी Conversation कर सकते हैं.
6. Be A Good Listener  (एक अच्छा सुनने वाला बने )
“ज्यादातर लोग, किसी भी चीज़ को समझने के लिए नहीं सुनते, बल्कि सिर्फ Reply देने के लिए सुनते हैं.” अच्छा Listener बन्ने से Personality में बहुत बड़ा फर्क आता है, जो की हम कभी Important नहीं समझते. जब कोई आपसे बात करे, तो पुरे Interest से उसे सुनें, और Direct Eye Contact बनाएं. आस पास की Surroundings से Disturbed ना हो. इससे आप लोगों को अच्छे से समझ पाएंगे, और उनसे और Better वे में Deal कर पाएंगे.
7. Be A Little Fun (थोड़े खुशमिजाज़ बने)
आप थोड़े खुशमिजाज बने,जब आप लोगों से मिले उनसे एक Smile के साथ मिले,जिससे आपको Persnalti में चार चाँद लग जायेंगे And हमेसा अन्दर से Happy रहने की कोशिश करे.
8. Be Courteous (विनम्र बने )
विनम्र बनें, इससे लोग आपकी Respect करेंगे. Humble बनें, और सबसे Smile के साथ मिलें. दूसरों की हेल्प करने में शर्म न करें. अच्छे काम करने से न सिर्फ दूसरों का दिन बनेगा, बल्कि आपकी अच्छी Image भी बनेगी. इससे आपमें Confidence भी आएगा, और इससे आपकी Personality Develop होगी. Juniors और Seniors सबके साथ Humble रहे.
9. Work On Your Body Language (अपनी Body Language पे काम करे )
Body Language आपकी Personality के लिए उतनी ही Important है जितनी की Verbal Communication Skills. आपकी Body Language आपके बारे में बहुत कुछ बताती है. आप जैसे चलते हैं, बैठते हैं,क्या खाते हैं, इन सब से लोग आपको Judge करते हैं. Correct Body Language से आपकी Personality पे काफी फर्क पड़ता है. Walk करते Time Shoulders Straight रखें. सीधे बैठें, झुक कर नहीं. बात करते Time Eye Contact Maintain करें.
10. Check Your Attire (अपनेOutlook पे ध्यान दें )
आपके Outlook से ही आपका Impression बनता है. इतना ही नहीं, आपको पता होता है की आप Properly Dressed हैं, तो आपमें Confidence भी आता है. Body पे बहुत सारे Tatoos Unprofessional Attitude Show करते हैं,सो इसे Avoid करें, Neatly Ironed Clothes आपको Presentable बनते हैं.
11. Be Confident (आत्मविसवाशी बने )
Yes, Confident होना बहुत जरुरी है. आप जो भी काम कर रहे हैं, उसमे Confident होना बहुत जरुरी है, इससे आपकी Personality Development में असर पड़ता है. अपनी Capabilities पे Doubt ना करें, Aur अपनी कमजोरियां पहचान के उन्हें दूर करें, इससे आप में Confidence आएगा. Motivational Thoughts या “Encouragements” के Books पढ़ें. खुद पे भरोसा रखें, और Hard Work करें. Personality Development में Confidence का Major Role है.
आशा करता हूँ दोस्तों आपको ये Post पसन्द आया होगा. ईसे Share करना ना भूलें.

Tips for Personality Development & Confidence Improvement in Hindi

हेल्लो दोस्तों, आज मैं आपको Personality Development & Confidence Improvement के बारे में कुछ Tips देने जा रहा हूँ, जो कि आपके लिये काफी Helpful होंगी.



एक चीज में अधिकतर लोगों से बेहतर बनिए:
हर कोई हर Field में Expert नहीं बन सकता है, लेकिन वो अपने Interest के हिसाब से एक -दो Areas चुन सकता है जिसमे वो औरों से बेहतर बन सकता है. जब मैं School में था तो बहुत से Students मुझसे पढाई और अन्य चीजों में अच्छे थे , पर मैं Geometry में Class में सबसे अच्छा था , और इसी वजह से मैं बहुत Confident Feel करता था. अगर आप किसी एक चीज में महारथ हांसिल कर लेंगे तो वो आपको In-General Confident बना देगा. बस आपको अपने Interest के हिसाब से कोई चीज चुननी होगी और उसमे अपने Circle में Best बनना होगा, आपका Circle आप पर Depend करता है , वो आपका School, College, आपकी Colony या आपका शहर हो सकता है.
आप कोई भी Field चुन सकते हैं, वो कोई Art हो सकती है , Music, Dancing, Etc कोई खेल हो सकता है , कोई Subject हो सकता है या कुछ और जिसमे आपकी Expertise आपको भीड़ से अलग कर सके और आपकी एक Special जगह बना सके. ये इतना मुश्किल नहीं है , आप Already किसी ना किसी चीज में बहुतों से बेहतर होंगे , बस थोडा और मेहनत कर के उसमे Expert बन जाइये, इसमें थोडा वक़्त तो लगेगा , लेकिन जब आप ये कर लेंगे तो सभी आपकी Respect करेंगे और आप कहीं अधिक Confident Feel करेंगे.
और जो व्यक्ति किसी क्षेत्र में Special बन जाता है उसे और क्षेत्रों में कम Knowledge होने की चिंता नहीं होती, आप ही सोचिये क्या कभी सचिन तेंदुलकर इस बात से परेशान होते होंगे कि उन्होंने ज्यादा पढाई नहीं की …कभी नहीं !
अपने Achievements को याद करिए:
आपकी Past Achievements आपको Confident Feel करने में Help करेंगी. ये छोटी -बड़ी कोई भी Achievements हो सकती हैं. For Example: आप कभी Class में First आये हों , किसी Subject में School Top किया हो , Singing Completion या Sports में कोई जीत हासिल की हो, कोई बड़ा Target Achieve किया हो , Employee Of The Month रहे हों. कोई भी ऐसी चीज जो आपको अच्छा Feel कराये.
आप इन Achievements को Dairy में लिख सकते हैं, और इन्हें कभी भी देख सकते हैं, ख़ास तौर पे तब जब आप अपना Confidence Boost करना चाहते हैं. इससे भी अच्छा तरीका है कि आप इन Achievements से Related कुछ Images अपने दिमाग में बना लें और उन्हें जोड़कर एक छोटी सी Movie बना लें और समय समय पर इस अपने दिमाग में Play करते रहे. Definitely ये आपके Confidence को Boost करने में मदद करेगा.
जो चीज आपका Confidence घटाती हो उसे बार-बार कीजिये:
कुछ लोग किसी ख़ास वजह से Confident नहीं Feel करते हैं. जैसे कि कुछ लोगों में Stage-Fear होता है तो कोई Crowd के सामने Nervous हो जाता है. यदि आप भी ऐसे किसी Challenge को Face कर रहे हैं तो इसे Beat करिए. और Beat करने का सबसे अच्छा तरीका है कि जो Activity आपको Nervous करती है उसे इतनी बार कीजिये कि वो आपकी ताकत बन जाये. यकीन जानिए आपके इस प्रयास को भले ही शुरू में कुछ लोग Lightly लें और शायद मज़ाक भी उडाएं पर जब आप लगातार अपने Efforts में लगे रहेंगे तो वही लोग एक दिन आपके लिए खड़े होकर ताली बजायेंगे.
गाँधी जी की कही एक Line मुझे हमेशा से बहुत प्रेरित करती रही है “पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे.” तो आप भी उन्हें Ignore करने दीजिये , हंसने दीजिये , लड़ने दीजिये, पर अंत में आप जीत जाइये. क्योंकि आप जीतने के लिए ही यहाँ हैं , हारने के लिए नहीं.
Low Confidence के लिए अंग्रेजी ना जानने का Excuse मत दीजिये:
हमारे देश में अंग्रेजी का वर्चस्व है. मैं भी अंग्रेजी का ज्ञान आवश्यक मानता हूँ ,पर सिर्फ इसलिए क्योंकि इसके ज्ञान से आप कई अच्छी पुस्तकें , ब्लॉग , Etc पढ़ सकते हैं , आप एक से बढ़कर एक Programs, Movies, इत्यादि देख सकते हैं. पर क्या इस भाषा का ज्ञान Confident होने के लिए आवश्यक है? नहीं. English जानना आपको और भी Confident बना सकता है पर ये Confident होने के लिए ज़रूरी नहीं है. किसी भी भाषा का मकसद शब्दों में अपने विचारों को व्यक्त करना होता है , और अगर आप यही काम किसी और भाषा में कर सकते हैं तो आपके लिए अंग्रेजी जानने की बाध्यता नहीं है.
मैं बिलासपुर से हूँ , वहां के मंत्री अमर अग्रवाल जी  को मैंने कभी अंग्रेजी में बोलते नहीं सुना है , पर उनके जैसा आत्मविश्वास से लबरेज़ नेता भी कम ही देखा है. इसी तरह मायावती और मुलायम सिंह जैसे नेताओं में आत्मविश्वास कूट -कूट कर भरा है पर वो हमेशा हिंदी भाषा का ही प्रयोग करते हैं.
दोस्तों, कुछ जगहों पर जैसे कि Job-Interview में अंग्रेजी का ज्ञान आपके चयन के लिए ज़रूरी हो सकता है, पर Confidence के लिए नहीं , आप बिना English जाने भी दुनिया के सबसे Confident व्यक्ति बन सकते हैं.
गलतियाँ करने से मत डरिये:
क्या आप ऐसे किसी व्यक्ति को जानते हो जिसने कभी गलती ना की हो? नहीं जानते होंगे , क्योंकि गलतियाँ करना मनुष्य का स्वभाव है , और मैं कहूँगा कि जन्मसिद्ध अधिकार भी. आप अपने इस अधिकार का प्रयोग करिए. गलती करना गलत नहीं है, उसे दोहराना गलत है. जब तक आप एक ही गलती बार -बार नहीं दोहराते तब तक दरअसल आप गलती करते ही नहीं आप तो एक प्रयास करते हैं और इससे होने वाले Experience से कुछ ना कुछ सीखते हैं.
दोस्तों कई बार हमारे अन्दर वो सब कुछ होता है जो हमें किसी काम को करने के लिए होना चाहिए , पर फिर भी Failure के डर से हम Confidently उस काम को नहीं कर पाते. आप गलतियों के डर से डरिये मत, डरना तो उन्हें चाहिए जिनमे इस भय के कारण प्रयास करने की भी हिम्मत ना हो !! आप जितने भी सफल लोगों का इतिहास उठा कर देख लीजिये उनकी सफलता की चका-चौंध में बहुत सारी असफलताएं भी छुपी होंगी.
आशा करता हूँ दोस्तों आपको ये Post पसन्द आया होगा. ईसे Share करना ना भूलें.